कवर्धा

मंदिर में शिवलिंग खंडित, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
07-Aug-2025 8:52 PM
मंदिर में शिवलिंग खंडित, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 7 अगस्त। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम हरमो (सारंगढ़) स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन की तेरस तिथि के दिन अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को खंडित कर मंदिर परिसर से बाहर फेंक दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है वहीं कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसडीओपी, थाना प्रभारी व स्थानीय प्रशासनिक अमला स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। लोगों को समझाईश दी जा रही है कि कल ही मंदिर में नए जलहरी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

 हरमो के जिस शिव मंदिर में यह कृत्य हुआ है, वह मंदिर लगभग 40 से 50 साल पुराना है। हाल ही में इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी हुआ था।

 यह मंदिर छत्तीसगढ़ के विख्यात भोरमदेव मंदिर से केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, प्रशासन को चेतावनी

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंदिर स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा दोषियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है आसपास काफी संख्या में ग्रामीण भी इक_े हो गए हैं।

इस दौरान होरीराम साहू (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), गोपाल चंद्रवंशी (महामंत्री), आनंद सिंह, अमन वर्मा, पीतांबर वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  बोड़ला सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में प्रशासन बार-बार विफल हो रहा है।

हालांकि, घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है।


अन्य पोस्ट