कवर्धा

युवक की खुदकुशी, सडक़ पर शव रख ग्रामीणों सहित पीडि़त परिवार का चक्काजाम
01-Aug-2025 3:15 PM
युवक की खुदकुशी, सडक़ पर शव रख ग्रामीणों सहित पीडि़त परिवार का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला/कवर्धा,1 अगस्त। युवक की खुदकुशी के बाद परिजनों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पांडातराई सब स्टेशन के पास एनएच-130 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पीडि़त परिवार व ग्रामीणों ने पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई और पीडि़त परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। परिजनों के साथ घंटों बोड़ला एसडीएम और जिले के तमाम पुलिस अफसरों की बैठक  हुई, देर रात 10 बजे समझाइश पर माने।

गुरुवार दोपहर भलपहरी के तेंदूटोला जंगल में एक यादव युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसे बोड़ला थाना क्षेत्र में चार पाँच  दिन पहले हुई चोरी के वारदात से जोडक़र देखा जा रहा है।

 

बोल्दा कला में हुए चोरी की घटना में मृतक के बड़े भाई की  संलिप्तता पाई गई थी और इस मामले मेंभलपहरी के ही दो पटेल युवक जेल में हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी घटनाक्रम में बोड़ला पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही थी, जिससे ही डर कर या छुब्ध होकर युवक के द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात परिजनों और गांव वाले के द्वारा की जा रही है।

 मामले को लेकर  द्वारा पांडातराई के बिजली ऑफिस के पास शव  रखकर चक्काजाम कर दिया गया है। घंटों परिजनों और बड़ी संख्या में ग्रामीण सडक़ों पर जुटे रहे  और चक्काजाम करते रहे।

पुलिस के अधिकारियों के द्वारा समझाईश दी जा रही हैं, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए।

 परिजनों के साथ घंटों बोड़ला एसडीएम और जिले के तमाम पुलिस अफसरों की बैठक  हुई, देर रात 10 बजे समझाइश पर माने।


अन्य पोस्ट