कवर्धा

बांटे उपहार, बिताया समय, साझा कीं मुस्कानें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 जुलाई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिवस को खास और प्रेरणादायी बनाते हुए शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय सिंघनपुरी कवर्धा के विशेष बच्चों के बीच मनाया। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें मिठाइयाँ खिलाईं और आत्मीय संवाद के साथ अपना समय साझा किया।
उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों को स्कूली बैग, शैक्षणिक सामग्री, फल एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं भेंट कीं। उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारी प्रेरणा हैं, और समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर खुशियाँ बाँटना ही एक जनप्रतिनिधि का असली धर्म है। इस दौरान श्री शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर उनकी कला प्रतिभाओं को भी सराहा, कुछ बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत व नृत्य को भावुक मन से देखा और प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी ली और सामूहिक फोटो खिंचवाकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।
विद्यालय स्टाफ और उपस्थित अभिभावकों ने उप मुख्यमंत्री के इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में अत्यंत सहायक होता है। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार दृष्टि, श्रवण एवं अन्य रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए हरसंभव सहयोग और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे विद्यालयों के संसाधनों और अधोसंरचना को और बेहतर बनाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे।