कवर्धा

नशे में बड़े भाई की हत्या, आरोपी बंदी
06-Nov-2024 4:47 PM
नशे में बड़े भाई की हत्या, आरोपी बंदी

मुआवजे के पैसों के लेकर हुई थी बहस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 नवंबर।
कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुपारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाली मारकर हत्या कर दी।

घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 से 6.30 बजे के दरमियान ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे पुत्र भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी की नशे की हालत में कुदाली से मारकर हत्या कर दी। मामले  की जांच में पुलिस जुटी हुई है 

बोड़ला थाना के टी आई राजेश चंड ने बताया कि मृतक के पिता काशीराम को तिलई भाट रोड में मुआवजे की राशि मिली थी, इसी को लेकर  दोनों भाइयों के बीच शाम को घर के पास बातचीत होने लगी। बातचीत बढऩे पर छोटे भाई  भागबली ने पास पड़े कुदाली से बड़े भाई गोपाल मेरावी के सिर व पेट पर हमला कर दिया जिससे  उसके सिर में गहरे चोट के कारण मौत हो गई।

नशे में था आरोपी
टीआई  ने बताया कि घटना के वक्त दोनों भाई शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान नशा के हालात में ही छोटे भाई ने से धक्का देते हुए कुदाली से अपने भाई पर हमला कर दिया। इस प्रकार नशे के कारण विवाद में  बड़े भाई की जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आरक्षक मुकेश व गोविंद की सहायता से  गोपाल मेरावी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम राजेश चंड के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी। आरोपी को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है व मृतक के शव को मच्र्युरी में रख दिया गया था। बुधवार सुबह पीएम के बाद परिजनों को शव पंचनामा के उपरांत सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट