कवर्धा

लोहारीडीह प्रकरण, सरपंच कचरू साहू की हत्या हुई थी, पुलिस का खुलासा
16-Oct-2024 4:07 PM
लोहारीडीह प्रकरण, सरपंच कचरू साहू  की हत्या हुई थी, पुलिस का खुलासा

चार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 अक्टूबर।
लोहारीडीह में सरपंच कचरू साहू की मौत का खुलासा हो गया है। यह बात सामने आई है कि कचरू की हत्या कर लाश को पेड़ पर लटका दिया गया था। यह भी चर्चा थी कि कचरू ने आत्महत्या की है। मगर बालाघाट पुलिस ने साफ कर दिया है कि कचरू साहू की हत्या की गई थी, और पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बालाघाट के बैहर एसडीओपी अरविंद शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो लोग पूर्व उपसरपंच रघुनाथ साहू के रिश्तेदार हैं। 
कचरू साहू की लाश लोहारीडीह से दूर बालाघाट जिले के बीजाटोला के खार में पाई गई थी। इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हुए, और करीब पखवाड़ेभर पहले रघुनाथ साहू के घर को फूंक दिया गया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी।  
 


अन्य पोस्ट