कवर्धा

मिडिल स्कूल बोड़ला में कैबिनेट का गठन
07-Sep-2024 9:49 PM
मिडिल स्कूल बोड़ला में कैबिनेट का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 7 सितंबर। नगर के आत्मानन्द परिसर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोड़ला में चुनावी प्रक्रिया का व्यवहारिक ज्ञान कराने हेतु बाल कैबिनेट का चुनाव कराया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में प्रधान पाठक हेमकुमार साहू के पास सभी छात्र उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरा। नामांकन फार्म की जांच के पश्चात, नाम वापसी के लिए 1 घंटे का समय दिया गया। चुनाव प्रचार के लिए आधे घंटे का समय दिया गया। सभी छात्र उम्मीदवारों को लाटरी सिस्टम से चुनाव चिह्न आबंटित किया गया। उम्मीदवार छात्रों ने जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार किए।

पीठासीन अधिकारी की भूमिका में शिक्षक पूनाराम पनागर वहीं चुनाव अधिकारी क्रमांक 1,2 व 3 में क्रमश: उमा विश्वकर्मा ,कृष्ण कुमार धुर्वे और गणपत बघेल रहे।

सभी मतदाता छात्रों ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने उम्मीदवार को वोट दिये। मतपेटी के सीलिंग से लेकर वोट की गिनती तक संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया छात्रों के समक्ष संपन्न कराया गया। जिसमें केंद्र में प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश , तीनों राज्यों अर्थात कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं में मुख्यमंत्री क्रमश: कुमारी सावित्री, विकास कुमार और कुमारी पल्लवी निर्मलकर प्रचंड 


अन्य पोस्ट