कवर्धा

वाहन की ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत
25-Jun-2024 7:56 PM
 वाहन की ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 25 जून। नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम पालक के जीवमार नाला के पास मोड़ में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यदि युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

बोड़ला थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि मातुराम यादव पिता बहल यादव बाइक से अपने ससुराल खड़ोदा कला से वापस चिल्फी के पास अपने पुराने गांव पागवाही की ओर जा रहा था, उसी दौरान जीवमार नाला के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

छ: माह में 10वीं मौत

थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि पिछले छ: महीने में थाना क्षेत्र में ही जनवरी 2024 से जून की आज की तारीख तक 17 अलग-अलग हादसों में 10 लोगों ने अपनी जाने गंवा दी  है।

अप्रैल में ही नगर के दो युवकों की मौत मिलन चौक के पास हुई थी। यह तो सिर्फ एक थाने की बात है। पिछले छ: महीने में आसपास के चिल्फी,  तरेगांव जंगल, रेंगाखार जंगल आदि थानों की बात किए जाए तो हादसों और मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

हेलमेट लगाते तो बच जाती जान

पालक के जीवमार नाला में अज्ञात वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार कर घटना स्थल से फरार है। यदि युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। युवक अपनी मोटरसाइकिल सीजी09 जेसी 3682 में अपने गांव पगवाही की ओर वापस  आ रहा था।

थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि लोगों को बार-बार हेलमेट पहनने की समझाईश दिए जाने के बाद भी मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। लोग  स्वयं से ही जागरूक होकर यातायात के नियमों के पालन  करें तो सडक़ दुर्घटनाओं में काफी हद तक के राहत मिल सकती है।

यातायात के नियमों की अनदेखी

तहसील क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के पीछे प्रमुख कारणों में मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा नियमों की अनदेखी किया जाना भी है। शासन-प्रशासन के द्वारा शिविर लगाकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। समय-समय पर पुलिस के द्वारा चालन आदि काटकर भी लोगों को नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन  लोगों के द्वारा नियमों के प्रति ध्यान नहीं दिया जाना भी हादसों का प्रमुख कारण है।


अन्य पोस्ट