कवर्धा

बिजली कटौती को लेकर भाजपाइयों ने घेरा दफ्तर
27-Sep-2023 7:03 PM
बिजली कटौती को लेकर भाजपाइयों ने घेरा दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 27 सितंबर। भाजपा मंडल पंडरिया ने बिजली कटौती को लेकर कल बिजली ऑफिस का घेराव किया। समय सीमा पर समाधान करने का आश्वासन देने पर माने।

घेराव के पहले गांधी चौक पानी टंकी के पास आमसभा भी रखा गया था,  जिसमें भाजपाइयों ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।  शाम पांच बजे ऑफिस का घेराव किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री सोनपिपरे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री पटेल , टी.आई पंडरिया एवं  डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

बिजली विभाग से असिस्टेंट इंजीनियर श्री अग्रवाल को भी ज्ञापन सौंपा गया और छ: सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। समय सीमा पर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

भाजपाइयों ने कहा कि सबसे ज्यादा समस्या बिजली कटौती और बार-बार बंद होने से आम नागरिक परेशान हैं और जल्दी ठीक नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट