कवर्धा
नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप, गिरफ्तार
27-Nov-2022 9:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 नवंबर। बोड़ला थाना के अंतर्गत ग्राम भंडार के युवक द्वारा पास के ही ग्राम की नाबालिग लडक़ी को शादी का प्रलोभन देकर सूरत गुजरात भगा ले जाने एवं उसे अपने पास रखने के आरोप में कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।
थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि नाबालिक लडक़ी को ग्राम भंडार के युवक तिलक मेरावी 23 वर्ष के द्वारा भगाकर ले गया था और उसके द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसे संबंध बनाकर रखा गया था। इस विषय में परिजनों की शिकायत व नाबालिग के कथन के आधार पर आरोपी पर अपराध क्रमांक 104 / 22 धारा 366 363 376 2एन4,6 पास्को एक्ट के तहत आरोपी तिलक मेरावी को भंडार से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में कवर्धा न्यायालय भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे