कवर्धा

पोस्टमार्टम नहीं कराया, 4 दिनों बाद कब्र से निकाला शव
08-Apr-2022 9:44 PM
पोस्टमार्टम नहीं कराया,  4 दिनों बाद कब्र से निकाला शव

पोंडी चौकी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  8 अप्रैल।
बोड़ला विकासखंड के पोंडी चौकी के द्वारा क्षेत्र में सडक़ हादसे में मौत हो जाने के बाद व्यक्ति को बिना पोस्टमार्टम के कफन दफन करने के बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करने हेतु तहसील प्रशासन के दिशा निर्देश में ग्राम सिंघानपुरी में मृतक समुंद्र पटेल शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया।

घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए पोंडी चौकी के प्रभारी मान सिंह ने बताया कि  शक्कर फैक्ट्री के पास परसहा मोड में 11 मार्च को सवेरे 7 से 8 के दरमियान दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें ग्राम सिंघानपुरी से  मनोज पटेल ,समुंद्र पटेल व यशवंत पटेल  डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे जी 0 739 में सवार थे सवेरे काम में पोंडी की ओर आ रहे थे। उसी दौरान पैशन प्रो क्रमांक सीजी 09 जेएल 6875 जिसमें पवनतरा विकासखंड सहसपुर लोहारा का व्यक्ति सवार था।

 दोनों मोटरसाइकिल के मध्य जोरदार टक्कर हो जाने से ग्राम सिंघनपुरी निवासी यशवंत पटेल का इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी, वहीं समुंद्र पटेल जिसका की सरकारी अस्पताल कवर्धा में हादसे के दिन से इलाज चल रहा था ,उसकी भी 4 अप्रैल को मृत्यु हो गई। वहीं घटना में मनोज पटेल अभी भी घायल अवस्था में है ।

पुलिस के द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मर्ग पर अपराध कायम कर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था । हादसे में घायल समुंद पटेल से कथन लेने के लिए पोंडी पुलिस के द्वारा लगातार अस्पताल जाकर घायल व्यक्ति से कथन लेने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन मुंह और नाक में ऑक्सीजन पाइप लगे होने के कारण उससे कथन नहीं ले पाए। उनके परिजनों को पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई थी कि  इलाज के दौरान जान चले जाने पर शव का पीएम कराना अनिवार्य हैइलाज के दौरान 4 अप्रैल को समुद्र पटेल की मौत हो जाती है और परिजनों  द्वारा बिना पुलिस को बताए समुंद्र पटेल के शव को दफना दिया जाता है।

परिजनों के कथना अनुसार वकील व डॉक्टर के कहने पर बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शरीर का कफन दफन कर दिया जाता है।

 6 अप्रैल को पुलिस को समुद्र पटेल के मौत होने की जानकारी परिजनों से प्राप्त हुई। इस पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के अनुसार शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु तहसील प्रशासन की उपस्थिति में  शव उत्खनन का कार्य का कानून का पालन हेतु किया गया । स्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।

शव उत्खनन के वक्त बोड़ला तहसील से नायब तहसीलदार शशी नर्मदा डॉक्टर चंद्रेश चंद्रवंशी व पोंडी चौकी से प्रभारी मान सिंह के अलावा मृतक के परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में शव उत्खनन के पश्चात शव पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंपा गया।


अन्य पोस्ट