कवर्धा
3 जुआरी पकड़ाए
19-Feb-2022 4:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 19 फरवरी। जुआ खेलते 3 जुआरियों को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से ताशपत्ती तथा नगदी रकम 9 हजार रुपये को पुलिस ने जब्त किया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कोयलारी नया तालाब में कुछ जुआरी 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा थाने की टीम रवाना कर मुखबिर के बताए पते पर जाकर घेराबंदी कर 3 जुआरियों को धर दबोचा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर सोनू उर्फ सतीष बाजपेयी (36) स.लोहारा, अमर लाल साहू (30) कोयलारी, रामजी साहू (53) कोयलारी थाना सिंघनपुरी जंगल का रहने वाले बताए। उनके कब्जे से गवाहों के समक्ष 52 पत्ती तास एवं कुल नकदी रकम 9130/रू. जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे