कवर्धा
सट्टा खेलाते एक पकड़ाया
25-Jan-2022 4:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 25 जनवरी । पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर 450 रु. नगदी एवं 1000 रु की सट्टा-पट्टी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी दामापुर स.उ.नि. रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में सोमवार को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु पुलिस टीम टाउन/देहात रवाना किया गया था। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगरियाखुर्द में आरोपी राज कुर्रे (20) डोंगरियाखुर्द चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम जो पानी टंकी के पास सट्टा-पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल चौकी टीम के द्वारा रेड किया गया तथा आरोपी को रंगे हाथों सट्टा खेलाते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 450/रु कुल नगदी रकम एवं 1 सट्टा पट्टी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे