कवर्धा

वैलेंटाइन डे का विरोध, वेदांत सेवा समिति ने की मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने अपील
24-Jan-2022 4:48 PM
वैलेंटाइन डे का विरोध, वेदांत सेवा समिति ने की मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,24 जनवरी । 
नगर में आज योग वेदांत सेवा कवर्धा के सदस्यों ने  नगर में रैली निकालकर वैलेंटाइन डे के विरोध में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाए जाने की अपील की है। इस दौरान नगर की प्रमुख गलियों से रैलियां निकाली गई और उन्होंने रैली के माध्यम से बताया कि माता-पिता को पूजनीय बताते हुए उनकी आज्ञा का पालन करने की सीख बच्चों को मिलनी चाहिए।

 श्री योग वेदांत सेवा समिति के नेतृत्व में वैलेंटाइन डे के विरोध कर मात्र पित्र दिवस के समर्थन में झांकी के साथ रैली निकाली गई। रैली में बच्चे से लेकर बड़े भी शामिल हुए थे। इस दौरान वैलेंटाइन डे के विरोध में लगाते हुए नगर की प्रमुख गलियों से घूमते हुए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील समिति के सदस्यों के द्वारा की गई।

समिति के सदस्य कपूर चंद ठाकरे ने बताया कि पश्चिम के त्यौहार से देश के संस्कार पर असर पड़ रहा है। भारत सदा से ही विश्व को धर्म और ज्ञान देता रहा है। बच्चों को भी अपनी संस्कृति पर चलते हुए अपनी उच्च विरासत को अपनाना चाहिए। मातृ पितृ पूजन दिवस पर निकाली गई। रैली में आकाश राजपूत गणेश साहू मनोज साहू रामपाल साहू गुनी राम टुकेश्वर रितिक नामदेव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट