कवर्धा

चोरी का फरार आरोपी मुंगेली से गिरफ्तार
28-Nov-2021 7:24 PM
चोरी का फरार आरोपी मुंगेली से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 नवंबर।
चोरी के फरार आरोपी को पुलिस ने मुंगेली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 26 नवंबर को गोपीबंदपारा पण्डरिया निवासी धीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 नवंबर की  रात्रि करीबन 2 बजे घर अंदर घुस कर किसी अज्ञात चोर द्वारा नगदी रकम 20,000 रूपये को चोरी कर ले गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया। टीम  द्वारा आरोपी रणजीत सिंह ऊर्फ अन्नू ठाकुर उम्र 31 साल गोपीबंदपारा पण्डरिया थाना पण्डरिया, जिला कबीरधाम को पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ में चोरी करना कबूला। आरोपी से चोरी किए गए नगदी 10,000/-रूपये एवं चोरी के पैसा से खरीदा हुआ चांदी का 70ग्राम पायल को जब्त किया गया है। आरोपी को  कल मुंगेली से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट