कवर्धा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कवर्धा, 24 अक्टूबर। कल बेमेतरा डीएसपी की गाड़ी डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चार मजदूर घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय गाड़ी में डीएसपी नहीं बैठे थे।
बताया जा रहा कि भोजली तालाब के पास मजदूर बाजार है। यहां पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे मजदूर डिवाइडर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बेमेतरा डीएसपी की गाड़ी तेज रफ्तार में आई और मजदूरों को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार गाड़ी को देख कई मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन चार लोग चपेट में आकर घायल हो गए। गाड़ी डीएसपी का ड्राइवर चला रहा था। हादसे के समय गाड़ी में वह मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था।
डीएसपी आर. बर्मन वर्तमान में बेमेतरा मुख्यालय में एसडीओपी के प्रभार पर हैं। हादसे में घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनका अभी भी इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।