कांकेर

हनुमान जयंती पर भंडारा
12-Apr-2025 10:09 PM
हनुमान जयंती पर भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 12 अप्रैल। हनुमान जयंती पर चारामा भगिनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल कंडेल के प्राचार्य एवं संचालिका अंजू द्विवेदी के द्वारा सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का पाठ कराया गया, उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक मानभा देवांगन, दुर्गेश्वरी गरिमा गोमती मांडवी उषा मंजूषा पुष्पलता भानमती साहू भामा कुमारी भुवनकला कुमुदिनी चेतना राजकुमार साहू भूपेंद्र कुमार सिंहा का सहयोग रहा, जिसमें पालकों के सहयोग से यह कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट