कांकेर
सट्टा पर्ची सहित आरोपी गिरफ्तार
10-Jan-2025 12:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा, 9 जनवरी। चारामा पुलिस ने चारभाठा से एक आरोपी को सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 7 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय देवांगन ग्राम चारभाठा में अंकों पर पैसों का दांव लगाकर सट्टा लिखकर हार-जीत का जुआ खिला रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार उक्त संदेही के घर की घेराबंदी कर छापा मारा। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसे नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम अजय देवांगन चारभाठा थाना चारामा जिला कांकेर होना बताया।
उसके पास से एक मोबाईल एवं एक कागज का सट्टा पर्ची जिसमें अंकों पर पैसा का दांव लिखा हुआ, डाट पेन, नगदी 4200 रु. जब्त किया गया। आरोपी को हिरासत में लाकर थाना चारामा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला अजमानतीय एवं प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे