कांकेर
सीएम-गृहमंत्री का फूंका पुतला
29-Aug-2024 10:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा, 29 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज चारामा में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि भिलाई जिला दुर्ग में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और 150 से अधिक कांग्रेसजनों पर एफआईआर के विरोध में पुतला दहन किया गया। इस दौरान कृष्णा नायक, हिरवेंद्र साहू,रानू सेन, महेन्द्र नायक, जीवधर कावड़े,शुधांसु पांडे,अर्जुन देवांगन,शंकर रावलानी,कैलाश कठौलिया, भूपेन्द्र देवांगन, समीर बनछोर,सुरेंद्र साधवानी, लिकेश घृतरहरे,विशाल शिवनानी,बलवंत साहू,राकेश राठौर, प्रभास , राहुल , हर्ष आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे