कांकेर
ट्रक की चपेट में महिला की मौत
09-Feb-2022 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 9 फरवरी। सरोना-कांकेर मार्ग पर ग्राम करप के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कल एक महिला की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के चोरिया निवासी रंजित शोरी (25), रेशमी शोरी (25), भांजा रामनाथ नेताम (17) व 1 साल 10 महीने के बच्चे के साथ अपने बहन के घर पुशवाड़ा मेला जा रहे थे। जिसके बाद सरोना कांकेर मार्ग पर ग्राम करप के पास सरोना की ओर से धान भरकर आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रेशमी शोरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई व बच्ची का पैर कट गया है। घायलों को संजीवनी की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है व इनका उपचार अभी जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे