जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 दिसंबर। शहर के युवाओं ने बालक स्कूल परिसर की जमीन को बेतरतीब कब्जा से बचाने के लिए अनूठी पहल की है। यहा के युवा स्कूल परिसर के खाली पड़े जमीन पर आपसी सहयोग से बच्चों के लिए मैदान और गार्डन बना दिए है।
युवाओं ने बची खुची जमीन को बचाने के लिए यह निर्णय लिया। उन्होंने पूरी जमीन पर पहले तो लोहे की जाली से घेरा बनाया। अब वे इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए यहा पौध रोपण कर जमीन पर खेल मैदान और गार्डन का विकास कर रहे हैं। अच्छे काम में लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। रोज सुबह यहां युवाओं को काम करते देखा जा सकता है।
जिस गति से काम किया जा रहा है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मैदान और गार्डन महीने भर के भीतर भव्यता व आकर्षक दिखने लगेगा ,मदद के लिए कुछ समाजसेवी नागरिक भी सामने आ रहे हैं। मैदान के एक हिस्से में वॉलीबाल कोर्ट, कबड्डी और फुटबाल के लिए ग्राउंड दूसरे हिस्से में गार्डन विकसित किया जा रहा है। जिसमें नागरिक सुबह शाम चहल कदमी कर स्वास्थ्य लाभ ले ले रहे है।
इस गार्डन का स्वरूप देख नागरिक युवाओ के पहल की सराहना करते नजर आ रहे है युवाओं ने बताया कि गार्डन व मैदान विकसित करने समय समय पर स्कूल के शिक्षक अनिल श्रीवास्तव का भी सुझाव व मार्गदर्शन मिल रहा है। विदित हो की रेस्ट हॉउस के समीप में बना उद्यान नगर पंचायत की उदासीनता के चलते बर्बाद हो गया है, ऐसे में पत्थलगांव शहर में एक भी गार्डन नहीं होने की वजह से युवाओं द्वारा सहयोग से निर्मित यह गार्डन आम लोगों के सैर व व्ययाम के लिए बेहतर साबित हो रहा है।