जशपुर

नवगुरुकुल से प्रशिक्षण लेकर नेहारिका लकड़ा को रोजगार
29-Jan-2026 9:39 PM
नवगुरुकुल से प्रशिक्षण लेकर नेहारिका लकड़ा को रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 जनवरी।
जशपुर जिले की रहने वाली नेहारिका लकड़ा ने नवगुरुकुल, जशपुर कैंपस से प्रोग्रामिंग कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार प्राप्त किया है। वर्तमान में वह कुसमी पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
नेहारिका लकड़ा ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव से पूरी की। उनका परिवार चार सदस्यों का है। उनके पिता किसान हैं, माता सरकारी स्कूल में रसोइया के रूप में कार्यरत हैं और छोटा भाई कक्षा 10वीं का छात्र है।
नेहारिका के अनुसार, उन्हें नवगुरुकुल कार्यक्रम की जानकारी उनके स्कूल शिक्षकों से मिली थी। 12वीं के बाद उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू दिया। चयन होने के बाद उन्होंने नवगुरुकुल जशपुर कैंपस में प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई कंपनियों में आवेदन करने के बाद जवाब नहीं मिलने की स्थिति भी आई, लेकिन उन्होंने प्रशिक्षण जारी रखा। उनके अनुसार, नवगुरुकुल में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ लीडरशिप, प्रोफेशनल व्यवहार, संचार कौशल और मेंटरशिप से जुड़े अनुभव भी मिले।
प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद नेहारिका को ्यद्बठ्ठद्दस्रशद्व शद्घ ष्टद्धद्गह्यह्य (्यह्रष्ट) में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी मिली, जहाँ उन्होंने लगभग नौ माह तक कार्य किया। इस दौरान उनका वार्षिक वेतन 2.5 लाख रुपये रहा। इसके बाद उन्होंने नौकरी परिवर्तन किया।
वर्तमान में नेहारिका लकड़ा कुसमी पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ उनका वार्षिक वेतन 1.5 लाख रुपये है।
नेहारिका का कहना है कि नवगुरुकुल से जुड़े मेंटर्स और एसोसिएट्स द्वारा प्रशिक्षण के बाद भी मार्गदर्शन मिलता रहा, जिससे उन्हें आगे बढऩे में सहायता मिली।


अन्य पोस्ट