जशपुर
महोत्सव बना यादगार, 400 से अधिक युवाओं ने दिखाई प्रतिभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 दिसंबर। जिले में सोमवार को सामुदायिक भवन जशपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 धूमधाम से संपन्न हुआ।
इस आयोजन में लगभग 400 युवाओं ने उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। युवा उत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया, वहीं भाषण, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
विधायक रायमुनी भगत ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारत की संस्कृति और इतिहास सदैव समृद्ध रहे हैं, और इस समृद्ध परंपरा को आगे ले जाने में युवा वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में युवा शक्ति सबसे बड़ी आधारशिला होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सोच है कि सभी युवा निपुण हो और सभी को सामान अवसर मिले। इसलिए युवाओं को निखारने कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं से मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के साथ अपने भविष्य को संवारने का आह्वान किया तथा शिक्षकों से युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देने की अपील की।
नगर पालिका अध्यक्ष जशपुर श्री अरविंद भगत ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि युवा ठान लें तो हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है और इस युवा प्रदेश में अपार संभावनाएँ मौजूद हैं। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने तथा समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील भी की। युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। एकल प्रतियोगिता-वाद-विवाद स्पर्धा में फरसाबहार की रोशनी विश्वकर्मा विजेता और उपविजेता पत्थलगांव की किरण निषाद रहीं। इसी प्रकार से कहानी लेखन में विजेता श्रद्धा विश्वकर्मा जशपुर एवं उपविजेता देवकी यादव कांसाबेल, चित्रकला में विजेता समीर कश्यप जशपुर एवं उपविजेता सोनिया बाई कुनकुरी, कविता लेखन में विजेता अवि कुमार बड़ाईक पत्थलगांव एवं उपविजेता दीपिका बेहरा फरसाबहार, हस्तशिल्प में विजेता निशा बाई मनोरा एवं उपविजेता सत्यानंद राम कुनकुरी, हैंडक्राफ्ट में विजेता सना अख्तर कुनकुरी, कृषि उत्पाद में विजेता कुनकुरी, भाषण प्रतियोगिता में विजेता सरस्वती सिदार कांसाबेल एवं उपविजेता अभिलाषा एक्का कुनकुरी, व्यक्तिगत लोकगीत में विजेता जशपुर एवं उपविजेता कुनकुरी, व्यक्तिगत लोकनृत्य में विजेता कुनकुरी एवं उपविजेता कांसाबेल, पारंपरिक वेशभूषा में विजेता बगीचा एवं उपविजेता कांसाबेल,
इसी प्रकार सामूहिक वर्ग - लोकनृत्य में विजेता कांसाबेल एवं उपविजेता कुनकुरी, सुआ नृत्य में विजेता कांसाबेल, करमा नृत्य में विजेता पत्थलगांव एवं उपविजेता दुलदुला, लोकगीत में विजेता जशपुर एवं उपविजेता कांसाबेल, विज्ञान मेला में विजेता कुनकुरी एवं उपविजेता मनोरा, राऊत नाचा में विजेता बगीचा और नाटक में विजेता कांसाबेल रहा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, श्री संतोष सिंह, श्री अमित साय, शुभम यादव सहित खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।


