जशपुर

झारखंड से आ रहा अवैध तंबाकू का जखीरा पकड़ाया, 100 बोरी और पिकअप जब्त
10-Dec-2025 3:11 PM
झारखंड से आ रहा अवैध तंबाकू का जखीरा पकड़ाया,  100 बोरी और पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 10 दिसंबर। झारखंड के चाईबासा से एक पिकअप छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती के जशपुर के लोदाम में पुलिस ने फिर पकड़ा, जिसमं 100 बोरी अवैध  तंबाकू था। पिकअप और तंबाकू जब्त कर लिया गया। तंबाखू की कीमत लगभग 1 लाख से अधिक की है।

पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर को थाना लोदाम पुलिस के द्वारा, लोदाम स्थित मंडी बैरियर के पास नेशनल हाइवे 43 पर, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01-ईआर-6092 झारखंड की ओर से आता दिखाई देने पर , पुलिस के द्वारा उसे रोका गया, पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में कच्ची तंबाखू से भरी हुई बोरी मिली, पिकअप चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता ,गौतम भगत निवासी ग्राम सरनाटोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ. ग) का रहने वाला बताया। 

पुलिस के द्वारा उक्त माल को लाने के संबंध में पूछने पर, पिकअप चालक ने बताया कि वह चाईबासा झारखंड से माल लेकर जशपुर आ रहा था, उसके द्वारा दो रसीद दी गई, जिसमें माल भेजने वाले का पता द्व/ह्य  न्यू प्रसाद ब्रदर्श चाईबासा लिखा हुआ था, व 100 बोरी तंबाखू की कीमत 01 लाख 11 हजार 360 रु दर्ज था, पुलिस के द्वारा पिकअप चालक से तंबाखू के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कार्यवाही करते हुए  100 बोरी तंबाकू सहित पिकअप को जब्त कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि जशपुर पुलिस के द्वारा विगत 09 दिनों में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोदाम क्षेत्र से तीन ट्रकों से 471 बोरी अवैध तुंबाखू उत्पाद को जप्त किया जा चुका है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ  जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है, लोदाम क्षेत्र में एक पिकअप के साथ 100 बोरी अवैध तुंबाकू को जब्त किया गया है । ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट