जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सीजन चालू होते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस , सरहदी राज्यों से धान की आमद पर रोक लगाने हेतु, लगातार सरहदी क्षेत्रों पर नजर रखी हुई है, व अवैध धान परिवहन पर निरंतर कार्यवाही भी कर रही है। पुलिस के द्वारा अब तक चार ट्रक व 16 पिकअप वाहन से कुल 1084 क्विंटल धान को पकड़, कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसी क्रम में 7 दिसंबर की रात्रि में सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा झारखंड राज्य से धान ला रहे 6 पिकअप वाहन को पकडऩे में सफलता मिली है।
पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर की रात्रि लगभग एक बजे सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जरिया के सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते से कुछ पिकअप वाहन में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे कि वे झारखंड राज्य से लेकर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, ग्राम जरिया, सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते पर नाका बंदी की गई थी, इसी दौरान रात्रि में कुल 06 संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर , सभी छह पिकअप वाहन को रोका गया, पूछताछ पर पिकअप के वाहन चालकों के द्वारा अपना नाम क्रमश: दिनेश साय, विजय प्रजापति , रूपेश कुमार , राकेश राम, सोनू कुमार, दिनेश भगत सभी निवासी जशपुर का रहने वाला बताया गया।
पुलिस के द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई धान लोड मिला। पिकअप वाहन चालकों ने बताया कि वे धान को झारखंड राज्य स्थित ग्राम जारी से लेकर जशपुर आ रहे थे। पुलिस के द्वारा उनसे धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग किए जाने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा सभी 6 पिकअप से 380 बोरी,152 क्विंटल धान को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस छत्तीसगढ़ में अवैध धान आमद पर सतत निगाह रखी हुई है, सिटी कोतवाली क्षेत्र में, झारखंड से धान ला कर, जशपुर में खपाने की कोशिश कर रहे 06 पिकअप से 152 क्विंटल धान को पकड़ कर, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है, अवैध धान के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।


