जशपुर

करंट से ग्रामीण की मौत, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
05-Dec-2025 10:21 PM
करंट से ग्रामीण की मौत, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जंगली सुअर को मारने जंगल में बिछाई थी बिजली तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 दिसंबर।
जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र के बढऩी झरिया जंगल में करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

चौकी दोकड़ा पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर को प्यार इन्द्रनाथ यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता दशरथ यादव 2 दिसंबर को जंगल में स्थित अपने अस्थायी गोठान में भैंसों की देखभाल के लिए गए थे।

परिजन के बयान के अनुसार, वे रोजाना सुबह चार से पांच बजे के बीच घर लौट आते थे, लेकिन 3 दिसंबर की सुबह जब वे नहीं लौटे तो उनके परिजन उन्हें खोजने गोठान की ओर गए। वहां वे मृत अवस्था में मिले।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के पैर में एक पतली तार चिपकी हुई पाई गई, जिसमें करंट प्रवाहित था। यह तार पास के 11 केवी लाइन के खंभे से जुड़ी थी।

रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा जंगल में जंगली सुअर पकडऩे के लिए करंट बिछाने की बात पहले कही गई थी।

पुलिस ने मौके से 128 मीटर तार जब्त किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में  नेहरू राम छेरा घोघरा,  अशोक पैंकरा  बढऩी झरिया,  सदानंद चौहान  बढऩी झरिया,  जगदीश कुजूर  चुनदरहा हैं।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों से घटना संबंधी जानकारी मिली है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पहचान कर ली गई है।

एसएसपी  शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी दोकड़ा क्षेत्र में करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट