जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 दिसंबर। जशपुर पुलिस ने 4 दिसंबर को लोदाम क्षेत्र के पास एक ट्रक से 271 बोरी अवैध कच्चा तंबाकू जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, माल को बिना वैध दस्तावेज़ के गुजरात से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। मामले में बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में ऑपरेशन आघात के नाम से अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम ने ट्रक क्रमांक यूपी 78 एलएन 0509 को रोककर जांच की।
जांच के दौरान चालक अवधेश सिंह उन्नाव, उत्तर प्रदेश द्वारा एक टैक्स इनवॉइस प्रस्तुत किया गया, जिसमें 271 बोरी तंबाकू का उल्लेख था। पुलिस का कहना है कि चालक तंबाकू के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद तंबाकू और ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि तंबाकू का मूल्य लगभग 5,18,932 रु. है।
पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर को भी लोदाम क्षेत्र में दो अलग-अलग ट्रकों से कुल 200 बोरी तंबाकू जब्त किया गया था। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत न किए जाने पर बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जशपुर पुलिस जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन आघात के तहत अवैध तंबाकू, गुटखा और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आम लोगों से अपील है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


