जशपुर

अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा में प्रवेश, काउंसलिंग 21से 25 तक
20-Nov-2025 9:59 PM
अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा में प्रवेश, काउंसलिंग 21से 25  तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुर, 20 नवंबर। अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जशपुर जिले का प्रथम एवं पीसीआई, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त तथा सीएसवीटीयू भिलाई से संबद्ध प्रतिष्ठित फार्मेसी संस्थान ने डी फार्मा (2 वर्षीय कोर्स) में प्रवेश हेतु इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग और मैनेजमेंट कोटा से होने वाले प्रवेश की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। कॉलेज पतरोतली, दुलदुला (जशपुर) में स्थित है।

कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, राज्य स्तरीय काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों पर इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग 21 से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इन तिथियों में छात्र सीधे कॉलेज में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

मैनेजमेंट कोटा की सीटों पर प्रवेश

की अंतिम तिथि 6 दिसंबर

कॉलेज द्वारा यह भी बताया गया कि मैनेजमेंट कोटा की रिक्त सीटों पर प्रवेश 6 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।केवल 30,000 रुपये वार्षिक शुल्क में फार्मेसी शिक्षा होगा।अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने बताया कि विद्यार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए वार्षिक फीस केवल 30,000 रुपये रखी गई है, जिससे ग्रामीण एवं मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए फार्मेसी शिक्षा सहज और किफायती बन सके।

12वीं (बायो/मैथ्स) पास छात्र सीधे प्रवेश के पात्र

कॉलेज के अनुसार, डी फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं विज्ञान (बायो या मैथ्स) से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। फार्मासिस्ट बनने और स्वयं का मेडिकल स्टोर प्रारंभ करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक उत्कृष्ट अवसर है।

कॉलेज में आधुनिक एवं सुसज्जित प्रयोगशाला,

छात्रावास सुविधा,कंप्यूटर प्रशिक्षण,सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण उपलब्ध हैं।


अन्य पोस्ट