जशपुर

डी. फार्मेसी में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग समाप्त, दूसरा चरण 7 से
24-Oct-2025 11:05 PM
डी. फार्मेसी में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग समाप्त, दूसरा चरण 7 से

अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जशपुर में अब भी प्रवेश का मौका, सीमित सीटें शेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुर,24 अक्टूबर। फार्मेसी शिक्षा में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जशपुर में डी.फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब जिन छात्रों को पहले राउंड में प्रवेश नहीं मिल सका, उनके लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 7 नवंबर से प्रारंभ हो रही है।

कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी कि अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी में इस समय कुछ ही सीटें शेष हैं, इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएँ शीघ्र आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में 12वीं (बायो/गणित) पास विद्यार्थी सीधे प्रवेश के पात्र हैं — इसके लिए क्कक्क॥ञ्ज परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है। यह विद्यार्थियों के लिए फार्मेसी के क्षेत्र में जाने का सुनहरा अवसर है।

कॉलेज के निदेशक विशाल दीक्षित ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जशपुर जैसे जिले के विद्यार्थियों को फार्मेसी शिक्षा के लिए बड़े शहरों में न जाना पड़े। हमने उन्हें स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण प्रयोगशाला, अनुभवी फैकल्टी और बेहतर वातावरण प्रदान किया है। अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी को छत्तीसगढ़ शासन से पूर्ण मान्यता प्राप्त है। यह जशपुर जिले का पहला फार्मेसी महाविद्यालय है, जहाँ फार्मेसी शिक्षा के सभी आवश्यक मानक पूरे किए गए हैं।

कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, सेमिनार हॉल और छात्रावास की व्यवस्था उपलब्ध है। छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा के साथ-साथ उद्योगों से जोडऩे के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण, गेस्ट लेक्चर और हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएगा।

स्थानीय विद्यार्थियों में इस कॉलेज को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। अधिकांश छात्रों ने पहले चरण की काउंसलिंग में इस संस्थान को अपनी पहली पसंद बनाया था। अब दूसरे चरण के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही बड़ी संख्या में छात्रों के आने की उम्मीद है।

कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, फार्मेसी क्षेत्र में करियर के अपार अवसर हैं — चाहे वह अस्पताल, मेडिकल स्टोर, दवा निर्माण कंपनी या सरकारी सेवाएँ हों। इसलिए डी.फार्मा कोर्स युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहा है।

 


अन्य पोस्ट