जशपुर
आरोपियों पर चोरी-मारपीट के कई प्रकरण दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 सितंबर। जशपुर जिले के थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत स्कूटी चोरी के दो आ्रोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही स्कूटी भी बरामद किया है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। इनके विरुद्ध नारायणपुर, तपकरा, जशपुर में चोरी मारपीट इत्यादि कई प्रकरण दर्ज है।
पुलिस के अनुसार मामला 15 सितंबर को प्रार्थिया ऊषा बाई, निवासी चराई डांड, थाना कुनकुरी, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि एक सितंबर को वह अपने परिवार के साथ भजन कीर्तन हेतु, चराईडांड में ही गणेश पंडाल में गई, की रात्रि लगभग 11 बजे अपनी सास को छोडऩे घर आई थी, तब उसकी स्कूटी क्रमांक सीजी 14 एम एल 1584 उसके घर के आंगन में खड़ी थी, फिर वह पुन:, गणेश पंडाल में चली गई, रात्रि करीब 2 बजे जब वह वापस अपने घर लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था, व आंगन में खड़ी स्कूटी सीजी 14 एम एल 1584 भी वहां नहीं थी, कमरे का ताला टूटा हुआ था, समान बिखरा हुआ था, व स्कूटी की चाबी जो कि टी व्ही के पास थी, उसे लेकर , कोई व्यक्ति स्कूटी को चोरी कर ले गया है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरुद्ध चोरी के लिए बी एन एस की धारा 331(3),305(क) व 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चराईडांड से चोरी हुई स्कूटी में ग्राम कंडोरा का रहने वाला आरोपी संदीप यादव , अपने एक साथी के साथ, गिनाबहार, भट्टी रोड में घूमते हुए दिखाई दिया है, सूचना पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, गिनाबहार, भट्टी रोड में घेरा बंदी का आरोपी संदीप यादव को व उसके साथी राजकुमार यादव को हिरासत में लिया गया व उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी को भी बरामद किया गया।
पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपी संदीप यादव व राजकुमार यादव ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक को वे बस में बैठकर चराई डांड आए थे, फिर रात्रि में चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे, इसी दौरान एक घर में सूनसान होने पर, उनके द्वारा घर में दरवाजे में लगे ताले को तोडक़र, घर के अंदर से स्कूटी की चाभी को निकाल कर, चोरी कर ले गए थे। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दोनों आरोपी संदीप यादव व राजकुमार यादव, आदतन अपराधी हैं, इनके विरुद्ध थाना कुनकुरी सहित नारायणपुर, तपकर , व जशपुर में भी चोरी, लूट, मारपीट इत्यादि के कई प्रकरण दर्ज हैं, तथा कई प्रकरणों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र में एक स्कूटी की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। व चोरी की स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है।


