जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 सितंबर। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं एक फरार है।
पुलिस के अनुसार थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत पीडि़ता ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 अगस्त की शाम 6 बजे, वह अपनी बहन व सहेलियों के साथ पत्थलगांव स्थित कॉफी हाउस जा रही थी, इसी दौरान अंबिकापुर रोड में आरोपी हेमंत यादव अपने एक साथी के साथ मोटर साइकल से , उनका पीछा करते हुए आया व उनके ऊपर गंदे गंदे कॉमेंट्स तथा अश्लील इशारे करने लगा, व प्रार्थिया की बहन के कंधे पर हाथ मारकर आगे निकल गया। कुछ दूर जाकर आरोपी हेमंत यादव व उसका साथी वापस आए व लड़कियों के आगे मोटर साइकल को रोक दी, फिर आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया का हाथ पकडक़र कर छेड़छाड़ किया जाने लगा तथा उनसे मोबाइल नंबर मांगने लगे, जिससे डरकर प्रार्थिया चिल्लाने लगी, तब आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया के हाथ को छोड़ दिया गया और वे मोटर साइकल से भाग गए। आरोपी हेमंत यादव कई दिनों से उनका पीछा करते हुए, अश्लील इशारा कर उन्हें छेड़ते रहता है।
पीडि़त प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में छेड़छाड़ के लिए बी एन एस की धारा 74 78 व 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस के द्वारा आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव को हिरासत में ले लिया गया, दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जो कि फरार है, पुलिस के द्वारा उसकी पता साजी की जा रही है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव महुआ टोली, थाना पत्थलगांव , के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, पत्थलगांव क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार की हरकत करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।