जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 अगस्त। जशपुर जिले के चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत फरवरी में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पत्नी से छेड़छाड़ से मना करने पर आरोपी ने हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया विमला प्रधान ग्राम पंडरीडीपा ओडिशा जो कि मृतक विनोद भूइहर की बहन है, ने 26 फरवरी को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन के द्वारा फोन कर उसे सूचना दी गई थी कि भाई की मृत्यु हो गई है, जिस पर वह अपने परिजनों के साथ, अपने भाई मृतक विनोद भूइहर के गांव , चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत पतराटोली, सराईकोना, आई, और देखा कि, उसका भाई मृतक विनोद भूइहर, बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा है, उसके सिर में चोट लगा है, जिससे खून निकल रहा था, उसके कपड़े व हाथ से भी खून निकल रहा था, तथा घर वाले मृतक की अंतिम क्रियाक्रम की तैयारी कर रहे थे। भाई की मृत्यु के कारण के संबंध में अपने भाई की पत्नी से पूछने पर, उसके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी, जिस पर प्रार्थिया को अपने भाई मृतक विनोद भूइहर की मृत्यु के संबंध में संदेह होने पर, उसके द्वारा चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
रिपोर्ट पर चौकी कोतबा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए, ग्राम पतराटोली, सराईकोना जाकर, मृतक विनोद भूइहर के घर में शव का पंचनामा किया गया। प्रथम दृष्टिया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर, पुलिस के द्वारा, डॉक्टर से शव का पोस्ट मार्टम कराया गया, व फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई।
डॉक्टर की पी एम रिपोर्ट व फोरेंसिक टीम रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ कि, मृतक विनोद भूइहर की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी, उसकी मृत्यु किसी व्यक्ति के द्वारा चोट पहुंचाने के कारण हुई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा चौकी कोतबा में हत्या के लिए बीएनएस की धारा 74,103(1),351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। चूंकि आरोपी अज्ञात था, अत: विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा लगातार, परिजनों, आस पड़ोस, रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही थी, कि मृतक विनोद भूइहर की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, मगर सभी के द्वारा मामले के संबंध में अनभिज्ञता , जताई जा रही थी।
यहां तक कि मृतक की पत्नी से भी मृतक की मौत के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
पुलिस के द्वारा मृतक की हत्या अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही थी, साथ ही गांव में अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि मृतक विनोद भूइहर का , गांव के ही एक संदेही सुखनंदन भूइहर से मृत्यु से पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, व जिसके सम्बन्ध में किसी को बताने पर संदेही सुखनंदन भूइहर के द्वारा मृतक की पत्नी व बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
जिस पर पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी तिजो बाई को विश्वास में ले कर पूछताछ करने पर, मृतक की पत्नी ने बताया कि 25 फरवरी को, गांव से सरपंच बनने की खुशी में, गांव वालों के द्वारा, डी. जे. लगाया गया था। डी. जे. देखने, सुनने व नाचने, विनोद भूइहर, अपनी पत्नी तिजो बाई व बेटी तथा बेटा के साथ गया था।
डीजे देखने के बाद विनोद भूइहर, अपनी पत्नी तिजो बाई व बेटी साथ, शाम करीब 8 बजे वापस लौट रहा था , तभी रास्ते में गांव का आरोपी सुखनंदन भूइहर मिला व विनोद भूइहर की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा।
विनोद के द्वारा आरोपी सुखनंदन को, छेडऩे से मना करने पर, सुखनंदन भूइहर के द्वारा, विनोद भूइहर से हाथ, मुक्का, लात से मारपीट की गई थी, व मृतक के सिर को सीसी रोड पर जोर जोर से पटका गया था।
विनोद के घायल होने पर , आरोपी सुखनंदन भूइहर के द्वारा, मृतक की पत्नी तेजी बाई व बेटी के साथ मिलकर, विनोद भूइहर को घर लाए थे, जहां रात्रि 9 बजे विनोद भूइहर की मृत्यु हो गई थी। आरोपी सुखनंदन भूइहर के द्वारा मृतक की पत्नी व बेटी को घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिससे वे भयभीत हो गए थे।
पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी सुखनंदन भूइहर ग्राम पतराटोली, सराईकोना चौकी कोतबा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर, उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर 28 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से कोतबा क्षेत्र में हुए एक हत्या के प्रकरण को सुलझाते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है