जशपुर

पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन
25-Aug-2025 4:59 PM
पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जशपुरनगर, 25 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने अपना जन्मदिन समाज हित और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने कुनकुरी के ग्राम अंबाचुवा में वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं और इन्हें संरक्षित करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे जीवन की खुशियों को प्रकृति से जोड़ें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कृष्ण कुमार राय का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जशपुर विधायक  रायमुनी भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश नंदे, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नपा अध्यक्ष अरविंद भगत, ओमप्रकाश साय, सत्येंद्र सिंह, गोपाल राय, उपेन्द्र यादव, आलोक राय, संतोष सिंह, नितिन राय, केशव यादव, संतोष सहाय, श्रीनायक मिश्रा, फैज़ान सरवर खान, अमन शर्मा, रूपेश सोनी, शरद चौरसिया, सरिष गोस्वामी, विवेकानंद झा, कृपा भगत, रागिनी भगत, राजकिशोर जायसवाल, मनीजर राम, सुनील सोनी, विजय सोनी, अभय सोनी, राजकुमार गुप्ता,आकाश गुप्ता, सुनील राय, सतीश जायसवाल, दीपक चौहान, कमलेश सिन्हा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट