जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 जून। पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी छुड़ाकर लोरो घाटी में गाड़ी से कूदकर रेप आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार दो जून को जिला जेल जशपुर में निरुद्ध धारा 296,115(2),118,64 व 62 बीएनएस का आरोपी रितेश प्रताप सिंह राजपूत डुगडुगिया कुनकुरी, जो कि पूर्व में एक नाबालिग लडक़ी के साथ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण के मामले के जेल जा चुका था, और जेल से छूटने के बाद पुन: उक्त लडक़ी से शादी की बात को लेकर मारपीट करने पर, लडक़ी की शिकायत पर पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था,को जिला जेल जशपुर से 6 अन्य मुलजिमों के साथ शासकीय वाहन से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था।
पेशी पश्चात वापसी के वक्त रात्रि 19.45 बजे लोरो घाट के पास मुल्जिम रितेश प्रताप सिंह, हथकड़ी जंजीर को हाथ से निकाल कर, चलती गाड़ी में पुलिस को चकमा देते हुए कूद कर फरार हो गया।
लापरवाही बरतने पर ड्यूटी में तैनात पांच पुलिसकर्मियों क्रमश: प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का, आरक्षक लव कुश पैंकरा, आरक्षक जनक साय, आरक्षक डायमंड तिग्गा, आरक्षक पुतूरु राम को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया है। निलंबन के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जांच हेतु एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी से मुलजिम पेशी के दौरान लौटते वक्त एक मुलजिम पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अपनी ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है, उनके विरुद्ध विभागीय जांच बैठाया जाएगा।