जशपुर

लाइसेंस खत्म, फिर भी कीटनाशक बेच रहा था, दुकान सील
29-May-2025 2:25 PM
लाइसेंस खत्म, फिर भी कीटनाशक बेच रहा था, दुकान सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 29 मई। लाइसेंस खत्म हो जाने के बाद भी दुकानदार कीटनाशक बेच रहा था। राजस्व और कृषि विभाग ने दुकान सील किया।

बुधवार को संयुक्त टीम ने पत्थलगांव तहसील स्थित कृषि बीज एवं कीटनाशक की दुकान का निरीक्षण किया।

अपना कृषि सेवा केंद्र के संचालक दिनेश कुमार पटेल के द्वारा कीटनाशक का लाइसेंस खत्म हो जाने के बाद भी कीटनाशक की बिक्री की जा रही थी।

 जिससे धान बीज के विक्रय में भारी अनियमितता के आरोप लग रहे थे। पत्थलगांव ब्लॉक के कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने दुकान को 30 दिन के लिए सील किया।

 इस संयुक्त दल में तहसीलदार पत्थलगांव प्रांजल मिश्रा, एसडीओ कृषि राकेश कुमार पैंकरा, एसएडीओ कृषि जीवन एक्का उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट