जान्जगीर-चाम्पा

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से की सौजन्य मुलाकात
23-Aug-2025 3:33 PM
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से की सौजन्य मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नवापारा राजिम, 23 अगस्त। नवापारा भाजपा मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुज सिंह राजपूत और राजू रजक ने नव नियुक्त युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगीराज टिकरिया और युवा आयोग के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर से मुलाकात कर उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दिए और साथ में नवापारा मंडल आगमन के लिए आमंत्रित भी किया। साथ में युवराज यादव,खुशवंत ठाकुर,गौरव, मुकेश निषाद,कार्तिक साहू सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट