अंतरराष्ट्रीय

कोविड मामलों में वृद्धि पर निशाने पर आए यहूदियों का न्यूयॉर्क में प्रदर्शन
08-Oct-2020 10:38 AM
कोविड मामलों में वृद्धि पर निशाने पर आए यहूदियों का न्यूयॉर्क में प्रदर्शन

photo credit : AP


न्यूयॉर्क, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बाद यहूदी अल्पसंख्यकों को सांप्रदायिक निशाना बनाया जा रहा है। न्यूयॉर्क में यहूदियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और मास्क का बोनफायर बना कर जला दिया।

न्यू यॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने शहर और राज्य के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण का ठीकरा यहूदियों पर फोड़ा और उनके धार्मिक स्थलों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए। इसके बाद सैकड़ों यहूदी प्रदर्शनकारी बुधवार को रात भर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते रहे। इनमें से कई प्रदर्शनकारी बिना मास्क के थे।

एक यहूदी नेता सीनेटर सिमचा फेल्डर ने कहा: गवर्नर क्यूमो के एक विशेष धार्मिक समूह के लोगों को निशाना बनाना अपमानजनक था।

उनकी भाषा खतरनाक और विभाजनकारी थी, उनके हिसाब से न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए अकेले रूढ़िवादी यहूदी ही जिम्मेदार हैं।

हालांकि न्यू यॉर्क शुरूआती दिनों में महामारी का केंद्र रहा था। न्यूयॉर्क शहर और राज्य ने लगभग 1 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ इस बीमारी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि राज्य में स्कूल खुल गए हैं। प्रतिबंध भी कम कर दिए गए हैं।

लेकिन हाल के दिनों में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं जो राज्य में पांच समूहों से जुड़े थे, जिनमें से तीन बड़े यहूदी आबादी वाले समूह थे, उनमें से एक न्यूयॉर्क शहर में और दो शहर से बाहर थे।

क्युमो और दूसरे डेमोक्रेट नेताओं ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के लिए यहूदी समुदाय पर अपनी आलोचना को केंद्रित किया। जबकि राज्य में कई दूसरी आबादी के लोग भी ऐसा ही कर रहे थे।

क्युमो ने कहा, रूढ़िवादी यहूदी सभाएं अक्सर बहुत बड़ी होती हैं और हमने देखा है कि एक समूह में एक व्यक्ति क्या कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि वे देखेंगे कि क्या लोग नियमों का पालन कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट