अंतरराष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस पर ट्रंप का संदेश- अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध
26-Jan-2026 6:39 PM
गणतंत्र दिवस पर ट्रंप का संदेश- अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्रंप का संदेश एक्स पर जारी किया है.

ट्रंप ने कहा, "अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत सरकार और भारत के लोगों को आपके 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं."

उन्होंने कहा कि अमेरिका के दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक संबंध है.

भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का उत्सव है."

"भारत के आसमान में अमेरिकी विमानों को उड़ते देखकर बहुत खुशी हुई, यह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताक़त का एक शक्तिशाली प्रतीक है."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट