अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में भारी बर्फ़बारी, कम से कम 61 लोगों की मौत
25-Jan-2026 10:01 AM
अफ़ग़ानिस्तान में भारी बर्फ़बारी, कम से कम 61 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान की आपदा एजेंसी का कहना है कि पिछले तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बर्फ़बारी और बारिश से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई है.

एजेंसी ने यह भी बताया कि बर्फ़ीले तूफ़ान और हिमस्खलन की वजह से 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और चार सौ से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक़ ये संख्याएं बढ़ भी सकती हैं.

भारी बर्फ़बारी से सड़कें बंद हो गई हैं, जिसमें हिंदू कुश के ऊपर का मुख्य हाईवे भी शामिल है जो काबुल को उत्तरी प्रांतों से जोड़ता है.

इस बर्फ़बारी से अफ़ग़ानिस्तान के कई प्रांत प्रभावित हुए हैं, जिसमें बामियान, परवान, बल्ख़ और मैदान वरदक शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट