अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि अगर कनाडा ने चीन के साथ कोई डील की, तो कनाडा से अमेरिका आने वाली चीज़ों पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया जाएगा.
ट्रंप ने लिखा, "अगर (मार्क) कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के सामान उतारने की जगह बना देंगे ताकि चीन अमेरिका में सामान और प्रोडक्ट भेज सके, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं."
ट्रंप ने ये भी लिखा कि चीन कनाडा को तबाह कर देगा.
कनाडा के पीएम कार्नी ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की थी. उन्होंने कनाडा और चीन के बीच के एक ट्रेड डील होने की भी घोषणा की थी.
यह साफ़ नहीं है कि वह डील लागू हुई है या नहीं, या ट्रंप उसी का ज़िक्र कर रहे हैं. बीबीसी ने इस पर कमेंट के लिए व्हाइट हाउस, पीएम कार्नी के ऑफ़िस और अमेरिका-कनाडा ट्रेड के लिए ज़िम्मेदार कनाडा के मंत्री से संपर्क किया है.
ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से अमेरिका और कनाडा दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते ख़राब रहे हैं. ये रिश्ते तब और बिगड़ गए जब हाल ही में पीएम कार्नी ने ट्रंप प्रशासन की नीतियों पर हमला बोला.
इसके बाद ट्रंप ने कनाडाई पीएम को अपने 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए भेजा न्योता वापस ले लिया. (bbc.com/hindi)


