अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में फेडरल इमिग्रेशन ऑफिसर्स की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद शहर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
मिनेसोटा के सीनेटरों ने मृतक की पहचान एलेक्स प्रेट्टी के रूप में की है. उन्होंने बताया कि प्रेट्टी 37 साल के मिनियापोलिस के रहने वाले थे, पेशे से नर्स थे और अमेरिकी नागरिक थे.
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इससे तीन हफ़्ते से भी कम पहले इसी शहर में अमेरिकी नागरिक रेनी गुड की भी एक इमिग्रेशन एजेंट की गोली से मौत हो गई थी.
होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा है कि एजेंटों ने 'आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं', क्योंकि प्रेट्टी ने कथित तौर पर 'हिंसक प्रतिक्रिया' दी थी.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनियापोलिस के मेयर और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज़ पर 'विद्रोह भड़काने' का आरोप लगाया है.
गवर्नर वॉल्ज़ ने कहा है कि उन्होंने संघीय एजेंटों से राज्य छोड़ने को कहा है. घटना के बाद मिनियापोलिस में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. (bbc.com/hindi)


