अंतरराष्ट्रीय

तुर्की के विदेश मंत्री का दावा- इसराइल ईरान पर हमले के मौक़े ढूंढ रहा
24-Jan-2026 11:57 AM
तुर्की के विदेश मंत्री का दावा- इसराइल ईरान पर हमले के मौक़े ढूंढ रहा

तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फ़िदान ने कहा है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इसराइल अब भी ईरान पर हमला करने के मौक़े ढूंढ रहा है.

हाकान फ़िदान ने कहा कि ऐसा क़दम क्षेत्र में और अधिक अस्थिरता पैदा करेगा.

बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, तुर्की के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे (इसराइली अधिकारी) कोई दूसरा रास्ता अपनाएंगे. लेकिन वास्तविकता यह है कि इसराइल ईरान पर हमला करने का अवसर तलाश रहा है."

इससे पहले, फ़िदान ने ईरान में हो रहे घटनाक्रमों को लेकर कहा था कि तुर्की क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा की परवाह करता है और ईरान में सैन्य हस्तक्षेप का विरोध करता है.

उन्होंने इस इंटरव्यू में ईरान में हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बारे में भी बयान दिया.

उन्होंने कहा, "ईरान में जो कुछ भी होता है, उसका असर हम पर पड़ता है. इसलिए हम इन घटनाक्रमों पर बारीक़ी से नज़र रख रहे हैं."

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पिछले सोमवार को कहा था, "इसराइली हमले के बाद हमारा पड़ोसी ईरान अब सामाजिक अशांति की एक नई चुनौती का सामना कर रहा है. मुझे भरोसा है कि हमारे ईरानी भाई भी इस मुश्किल दौर से पार पा लेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट