अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर अवामी लीग के नेता क्या बोले
24-Jan-2026 10:07 AM
बांग्लादेश के भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर अवामी लीग के नेता क्या बोले

बांग्लादेश अवामी लीग के नेता मोहिबुल हसन चौधरी ने बांग्लादेश के भारत में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर सरकार की आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता भी भारत में वर्ल्ड कप न खेलने के 'अनुचित फ़ैसले पर असंतोष जता चुके' हैं.

मोहिबुल हसन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "चूंकि यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है, इसलिए अब वह जनता की राय और ध्यान भटकाने के लिए भारत-विरोधी भावनाओं का कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है."

उन्होंने कहा, "यह सरकार का एक सस्ता राजनीतिक हथकंडा मात्र है."

हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए, जिसके बाद भारत में बांग्लादेश विरोधी भावनाएं बढ़ीं और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भारत में खेलने को लेकर विरोध शुरू हुआ.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फ़ैसला लिया. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फ़ैसला किया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट