अंतरराष्ट्रीय
टिकटॉक ने अपने अमेरिकी कारोबार को जारी रखने के लिए व्हाइट हाउस के साथ एक समझौता कर लिया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी के अमेरिकी ऑपरेशंस की ज़िम्मेदारी कौन संभालेगा.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक समझौते को अनुमति देने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शुक्रिया कहा है.
समझौते के तहत एक नई अमेरिकी इकाई बनाई जाएगी जो टिकटॉक के वैश्विक ऑपरेशंस से अलग होगी. ये ऑपरेशंस अभी चीन से संचालित हो रहे हैं.
इसके तहत, टिकटॉक का एल्गोरिदम केवल अमेरिकी यूज़र्स के डेटा के आधार पर काम करेगा और यह डेटा अमेरिकी नियमों के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा.
इसका मतलब है कि टिकटॉक को लेकर अमेरिकी यूज़र्स का अनुभव बदल सकता है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान टिकटॉक को बैन करने संबंधी आदेश दिए गए थे.
टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस को अपने अमेरिकी ऑपरेशंस को अलग करने के लिए जनवरी 2025 तक का समय दिया गया था. लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बैन को लागू करने के फ़ैसले को बार-बार टाला है.
इस मामले में क़ानून निर्माता इस बात को लेकर चिंतित थे कि चीनी सरकार बाइटडांस को अमेरिकी यूज़र्स का डेटा सौंपने के लिए मजबूर कर सकती है. (bbc.com/hindi)


