अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनके देश की फ्रीज़ की गई संपत्तियों से 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए रकम देना चाहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वह 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल हो सकते हैं.
पुतिन ने कहा था, "हम 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में एक बिलियन डॉलर का योगदान दे सकते हैं. हम इसे उन संपत्तियों से दे सकते हैं, जिन्हें पिछले अमेरिकी प्रशासन (बाइडन प्रशासन) ने फ्रीज़ किया था."
हालांकि, ट्रंप यह दावा कर चुके हैं कि रूस ने 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए हाँ कर दी है.
गुरुवार को जब 'एयरफ़ोर्स वन' में एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया कि 'पुतिन का कहना है कि वे 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए रूस की फ्रीज़ संपत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो क्या आप उन्हें ऐसा करने की अनुमति देंगे?'
इस पर ट्रंप ने कहा, "यह बहुत ही दिलचस्प बात है. उन्होंने कहा कि वह अपने पैसे का इस्तेमाल करेंगे. अगर वह अपने पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि यह ठीक है." (bbc.com/hindi)


