अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने मार्क कार्नी के पलटवार के बाद कनाडा को लेकर लिया यह फ़ैसला
23-Jan-2026 9:03 AM
ट्रंप ने मार्क कार्नी के पलटवार के बाद कनाडा को लेकर लिया यह फ़ैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए कनाडा को भेजे गए न्योते को वापस ले लिया है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री कार्नी, कृपया इस पत्र को इस बात की सूचना मानें कि 'बोर्ड ऑफ़ पीस' अपने आमंत्रण को वापस ले रहा है, जो कनाडा को इस बोर्ड में शामिल होने के संबंध में आपको दिया गया था."

ट्रंप का यह फ़ैसला ऐसे वक्त में आया है जब कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'कनाडा, अमेरिका की वजह से नहीं जी रहा है.'

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि 'कनाडा, अमेरिका की वजह से ही जी रहा है और अगली बार जब मार्क कार्नी बयान देंगे तो उन्हें यह बात याद रखनी चाहिए.'

दोनों नेताओं के बीच यह बयानबाज़ी तब शुरू हुई जब दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के दौरान मार्क कार्नी ने नई वैश्विक व्यवस्था की मांग पर ज़ोर दिया.

 (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट