अंतरराष्ट्रीय

स्पेन में तीन दिनों में दूसरा ट्रेन हादसा, बार्सिलोना के पास ट्रेन पटरी से उतरी
21-Jan-2026 8:47 AM
स्पेन में तीन दिनों में दूसरा ट्रेन हादसा, बार्सिलोना के पास ट्रेन पटरी से उतरी

स्पेन में बार्सिलोना के पास एक ट्रेन के पटरी से उतरने से हुए हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई और कम से कम 37 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम को रोडालिस ट्रेन एक रिटेनिंग दीवार से टकरा गई.

क्षेत्रीय फायर इंस्पेक्टर क्लॉडी गैलार्डो ने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है.

यह घटना तब हुई जब भारी तूफ़ान की वजह से उत्तर-पूर्वी स्पेन प्रभावित हुआ है और ख़राब मौसम के कारण स्पेन के पूर्व और उत्तर-पश्चिम के तटीय इलाक़ों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

कैटेलोनिया में हुए इस ट्रेन हादसे से पहले रविवार को दक्षिणी स्पेन में दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं थीं.

यह हादसा तब हुआ जब स्पेन की राजधानी मैड्रिड से मैलगा जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई.

इस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई. यह एक दशक से ज़्यादा समय में स्पेन के सबसे बुरे रेल हादसों में से एक था.


अन्य पोस्ट