अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहे थे'
21-Jan-2026 8:46 AM
ट्रंप ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहे थे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कहा है कि उन्होंने 10 महीने के अंदर 8 युद्ध रुकवाए हैं. उन्होंने पिछले साल मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का भी फिर से दावा किया है.

ट्रंप ने कहा, “भारत-पाकिस्तान जंग में 8 विमान मार गिराए गए थे. मेरा मानना है कि दोनों देश परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहे थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका आए थे और उन्होंने कहा था कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक करोड़ या उससे भी ज़्यादा लोगों की जान बचा ली.”

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया था.

तीन दिनों तक चले इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोगों की मौत भी हुई थी. उस वक़्त दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष विराम के बारे में सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ही जानकारी दी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट