अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी वित्त मंत्री का दावा, 'ट्रंप के टैरिफ़ के कारण भारत ने रूसी तेल ख़रीदना बंद किया'
21-Jan-2026 8:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि ट्रंप के 25% टैरिफ़ लगाने के बाद भारत ने रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दिया है.
स्कॉट बेसेंट ने स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में ये बयान दिया है.
भारत रूस से काफ़ी भारी मात्रा में तेल आयात करता रहा है लेकिन अमेरिकी टैरिफ़ के बाद ऐसे कई आंकड़े आए हैं, जिसके बाद भारत के रूस से तेल आयात में काफ़ी कमी देखी गई है.
दिसंबर और जनवरी के दौरान रूस से भारतीय तेल आयात में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है.
हालाँकि पहले भारत ने बार-बार ये दलील दी है कि वो अपनी 140 करोड़ आबादी के लिए किफ़ायदी दर पर कच्चा तेल ख़रीदना चाहता है ताकि घरेलू उपभोक्ताओं पर बिना ज़्यादा आर्थिक दबाव डाले उनकी ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


