अंतरराष्ट्रीय
-मैक्स माट्ज़ा
अमेरिकी अधिकारियों ने सीरिया में अमेरिकी सेना के एक हमले में अल-क़ायदा के एक नेता के मारे जाने का दावा किया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस नेता के इस्लामिक स्टेट के उस 'आतंकवादी' से "सीधे संबंध" थे, जिसने सीरिया में घात लगाकर किए गए हमले में तीन अमेरिकियों की हत्या की थी.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि बिलाल हसन अल-जासिम शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हुए इस हमले में मारे गए.
बयान में कहा गया है कि उनका इस्लामिक स्टेट के उस बंदूकधारी से "सीधा संबंध" था, जिसने अमेरिकी और सीरियाई कर्मियों को मारा और घायल किया था.
बीबीसी इन अमेरिकी दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
13 दिसंबर 2025 को मध्य सीरिया में हुए हमले में तीन अमेरिकियों की मौत के बाद से अमेरिका, सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है. (bbc.com/hindi)


