अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन को 15 साल की सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव दिया है.
यह बात उन्होंने रविवार को फ़्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप के साथ संशोधित शांति योजना पर हुई बातचीत के दौरान कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मामले पर समझौता "क़रीब 95 फ़ीसदी" पूरा हो चुका है. हालांकि इसके बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह 50 साल तक की गारंटी चाहते हैं.
अमेरिका ने अब तक इस समय-सीमा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
रविवार को दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के बाद ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है.
व्हाइट हाउस की ओर से इस बातचीत को 'सकारात्मक' बताया गया है.
इससे पहले, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया कि क्षेत्रीय मुद्दे और रूस के क़ब्ज़े वाले ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र पर अब भी बात नहीं बन पाई हैं. वहीं यूक्रेन के विवादित डोनबास क्षेत्र के भविष्य को लेकर बहुत कम जानकारी सामने आई है.
रूस पहले ही इस योजना के अहम हिस्सों को ख़ारिज कर चुका है.
हालांकि, रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को ट्रंप के इस आकलन से सहमति जताई कि शांति अब क़रीब है.
रविवार को ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि शांति समझौता अब क़रीब है. (bbc.com/hindi)


